कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के उपायों में सबसे प्रभावकारी और चर्चित उपाय है लॉक डाउन जिसने लोगों को अपने घरों में सीमित संसाधनों के बीच कैद कर दिया है। यह बीमारी क्योंकि दुनिया के लिए नई है इस वजह से इसकी दवाई उपलब्ध नहीं है। परंतु इतने कम समय में इस संक्रामक बीमारी ने दुनिया के करीब 200 देशों को चपेट में लिया है उससे विशेषज्ञों और सरकारों के कान खड़े हो गए हैं।
इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का फैसला दुनिया के प्रत्येक देश में लिया गया ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके। भारत में भी सरकारी घोषणा हो चुकी है कि 15 अप्रैल तक लोग अपने घरों से (जब तक अति आवश्यक ना हो) ना निकले, ऐसे में लोगों को काफी समय मिल गया है जिस का सदुपयोग किया जा सकता है।
तो आइए हम कुछ साधारण उपायों के बारे में पढ़ें जिससे ना केवल अचानक उपजे खालीपन को खत्म करने में मदद मिलेगी बल्कि जीवन में हमसे जो छूट रहा था उसे फिर से पकड़ने में भी मदद मिलेगा।(यहाँ कुछ सुझाव भी क्रमवार देने का मैंने प्रयास किया है। इससे इतर कुछ आपके मन में है तो हमसे जरूर शेयर करे।)
1- किसी अधूरे काम को पूरा करें
अक्सर ऐसा होता है कि हम भागदौड़ की इस जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि एक काम को खत्म नहीं करते हैं कि अगला काम शुरू हो जाता है ऐसे में अधूरे कामों की एक लंबी लिस्ट बनती जाती है। बहुत से काम कठिन होते हैं उस वजह से भी पेंडिंग लिस्ट में चले जाते हैं। अधिक कठिन कार्यों के सरल तरीके ढूंढिए और उसे पूरा करने में लग जाए। खाली बैठने से कुछ काम करना अच्छा होता है।कुछ काम निम्न हैं :-
-घर की और आसपास की सफाई करें
-अपने रूम को पुनः व्यवस्थित करें
-पुरानी अखबारों मैगजीन और पुस्तकों को छांटें
2 अपनी आदतों पर काम करें जीवन शैली में बहुत से परिवर्तन हुए होंगे जिन्हें आपने या तो नोटिस नहीं किया होगा या फिर किया भी होगा तो टाल गए होंगे।बहुत से परिवर्तन बुरी आदत का रूप ले चुकी होगी आप उन आदतों को छोड़ने का प्रण ले सकते हैं। जैसे अगर आप सिगरेट पीते हो तो आप यह निश्चय कर सकते हैं कि आप आगे से सिगरेट नहीं पिएंगे। ऐसे ही कुछ अच्छी आदतों को आप अपने जीवन में सम्मिलित कर सकते हैं जैसे प्रत्येक सुबह आप टहलने का निश्चय करें और पाएंगे कि अगले कुछ दिनों में शरीर ज्यादा उर्जावान हो गया है और मन प्रसन्न चित्त हो गया है।
3 रुचियां को विकसित करें

मेरी रुची पर एक निबंध सैंपल
आप सब ने स्कूली दिनों में मेरी रुचि पर निबंध अवश्य लिखा होगा उस वक्त वह शौक वाकई में होते थे पर जैसे-जैसे समय का पहिया घूमता है लोग अपने शौक तक को भी भूल जाते हैं। यह सही समय है जब आप अपने शौक को फिर से जिंदा करें, इससे ना केवल बोरियत या ऊब खत्म होगी बल्कि काम और जीवन के प्रति उत्साह भी बना रहेगा।
- संगीत नृत्य में रुचि रखने वाले इस खाली समय में सबसे अधिक प्रसन्न होना चाहिए।आप घर पर रियाज या अभ्यास कर सकते हैं और सोशल मीडिया व अन्य ऐप के माध्यम से दुनिया से साझा भी कर सकते हैं। रेडियो, टीवी, स्मार्टफोन एप का उचित प्रयोग आप अपने मनपसंद गीत सुनने या डांस शो देखने में कर सकते हैं
- अगर आप खानपान के शौकीन हैं तो नए डिश ट्राई करना सीमित संसाधनों के बीच और घर के अन्य सदस्यों को सिखाना आपको निश्चित रूप से अच्छा लगेगा। यह केवल दादी नानी का काम तो नहीं है
- अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो अपना कौशल और क्षमता का प्रदर्शन दुनिया के सामने करने में बिल्कुल भी नहीं घबराए इसके लिए बहुत से ऐप भी उपलब्ध हैं
- अगर आपकी रुचि कविताओं या गजलों में है तो आप कविता पाठ कर सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं
- लेखन में रुचि है तो खूब लिखे और हां हमसे शेयर करना ना भूलें
- किताबें पढ़ने के लिए क्या चाहिए होता है अच्छी किताब और एकांत, तो उसके लिए सबसे बेहतरीन समय यही है
- पेंटिंग का शौक है तो इस समय का उपयोग करें और अपने पूरे घर को आर्ट गैलरी में तब्दील करें
- आप में से कुछ की रुचि बागवानी में भी हो सकती है तो इस खाली समय का आप उपयोग कर सकते हैं अगर आपके घर के पीछे कुछ खाली जमीन है तो फूल पौधे या सब्जियां उगाने में कुछ समय दें अन्यथा छत पर बागवानी की जा सकती है
- अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो अपना कौशल और क्षमता का प्रदर्शन दुनिया के सामने करने में बिल्कुल भी नहीं घबराए इसके लिए बहुत से ऐप भी उपलब्ध हैं
- अगर आपकी रुचि कविताओं या गजलों में है तो आप कविता पाठ कर सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं
- लेखन में रुचि है तो खूब लिखे और हां हमसे शेयर करना ना भूलें
- किताबें पढ़ने के लिए क्या चाहिए होता है अच्छी किताब और एकांत, तो उसके लिए सबसे बेहतरीन समय यही है
- पेंटिंग का शौक है तो इस समय का उपयोग करें और अपने पूरे घर को आर्ट गैलरी में तब्दील करें
- आप में से कुछ की रुचि बागवानी में भी हो सकती है तो इस खाली समय का आप उपयोग कर सकते हैं अगर आपके घर के पीछे कुछ खाली जमीन है तो फूल पौधे या सब्जियां उगाने में कुछ समय दें अन्यथा छत पर बागवानी की जा सकती है
नोट - कुछ लोगों की रुचि हॉर्स राइडिंग या स्विमिंग में भी होगी पर मेरा सुझाव रहेगा कि कुछ नए दोषियों पर काम करने का यह सही वक्त है।
4 योजनाओं पर काम करें
ऐसे समय में जब भविष्य दिख ही नहीं रहा हो तो भविष्य की योजनाएं बनाना थोड़ा अटपटा लग सकता है आप सबको पर फिर उम्मीद पर दुनिया कायम है कि फिलॉस्फी पर चलकर हमें सुंदर भविष्य के सपने अवश्य देखना चाहिए इससे ना केवल तनाव कम होता है बल्कि मन भी प्रसन्न चित्त रहता है।
![]() |
तस्वीर साभार इंटरनेट |
-एक लॉन्ग टर्म गोल बनाएं और उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें उनको फिर आप सालभर महीना और सप्ताह के हिसाब से बांट लें और काम शुरू कर दें
-10 साल बाद के अपने जीवन की कल्पना करें और हर एक पहलू को गौर से निरीक्षण करें। यह क्रिया आपको जीवन को और उत्साह से जीने में मदद करेगा
5 games खेलें
खेल किसे पसंद नहीं होता है ?
यह बात अलग है कि कुछ लोगों को आउटडोर गेम्स पसंद होते हैं तो कुछ लोगों को इंडोर गेम्स। आज के अधिकतर युवा तो स्मार्टफोन पर वीडियो गेम्स खेलते हैं। कुछ लोगों को राजनीति खेलना भी अच्छा लगने लगा है पिछले कुछ वर्षों में। व्यापारियों के खेल तो बहुत मायनों में श्रेष्ठ होते हैं। पर इन दिनों हमें बचपन के कुछ इनडोर गेम्स पर फोकस करना चाहिए। यह समय काटने में तो मदद करेगा ही साथ में परिवार से जुड़ने में भी मदद करेगा।
6 स्वयं पर काम करें
वैसे तो व्यक्तित्व विकास एक बहुत ही बड़ा टॉपिक है और पिछले 20 सालों में इसमें काफी नए आयाम जुड़ते गए हैं परंतु कुछ छोटे-छोटे उपायों से हम घर बैठे स्वयं पर काम कर सकते हैं।

तस्वीर साभार WIKIHOW
-आत्मध्यान कहते हैं, दौड़-भाग की इस जिन्दगी में अगर हम कुछ पल सुकून के चाहते हैं, तो आत्मध्यान से बेहतरीन उपाय कोई और नहीं हो सकता. आत्मध्यान से हमारे तन-मन-धन तीनों को काफी सुकून मिलता है. इसके लिए आप किसी एकांत जगह पर बैठ कर भगवान के नाम का ध्यान लगा सकते हैं. इसके अलावा ध्यान के लिए यू-ट्यूब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। -प्राथना प्रार्थना कीजिये, प्रार्थनाएं हमें सहन करने की क्षमता देती हैं हमारी आत्मा को उज्ज्वल करती हैं. दुआ कीजिये सब स्वस्थ रहें सबके घर के चूल्हे जलते रहें.

-शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम् अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि पिछले कुछ सालों से आफ कंफर्ट के पीछे कुछ ज्यादा ही भागने लगे हैं शारीरिक श्रम तो सुनने ही हो गया है कईयों जीवन में। इससे जीवन शैली पर बहुत बुरा असर पड़ा है गांधी जी ने 3h का सिद्धांत दिया था जिसमें हाथ हृदय और मस्तिष्क पर क्रमवार काम करने को कहा गया था। भारतीय संस्कृति में हमेशा से ही शारीरिक श्रम को बहुत महत्व दिया गया है।छुट्टियों को केवल सोने और स्मार्टफोन पर खर्च ना करें बल्कि प्रतिदिन कुछ घंटे शारीरिक श्रम के लिए भी निकालें फिर चाहे आप सुबह कुछ व्यायाम करें या फिर घर के बगीचे में कुछ काम करें आप अपने खेतों में भी मेहनत कर सकते हैं शारीरिक परिश्रम के अनगिनत फायदे में एक फायदा यह भी है कि यह मन से तनाव को दूर करता है।
-छत पर एक स्थान पर नियमित रूप से कुछ अनाज के दाने और पानी आप पंछियों और गिलहरियों के लिए भी रखें इससे आपके जीवन में संतोष का भाव भरेगा
-कोई नया म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखे इससे आपके मस्तिष्क का विकास होगा और एकाग्रता भी बढ़ेगी
- नई भाषा सीखने का प्रयास करें
-ऑनलाइन पढ़ाई करें
-प्रतिदिन एक व्यक्ति को धन्यवाद करने का प्रयास करें
-रिश्तो को समय दें
इस युग में पैसा कमाना जरूरी है इसके बिना जीवन का गुजारा संभव नहीं है परंतु यादें पैसों से नहीं बनती है। यादें बनती है परिवार से दोस्तों से परिवेश से और समाज से तो अब यह अवसर आया है कि आप अगले कुछ दिनों के लिए घर में फंस गए हैं तो आप समय बिताएं अपने परिवार के साथ। बच्चों के साथ मटरगश्ती करें और बुजुर्गों के साथ दुनिया जहान की बातें करें घर के उन हिस्सों में भी जाएं जहां आप पहले नहीं जा पाते थे शुभचिंतकों से बातचीत करने का भी यही समय है तुरंत बिना कुछ सोचे समझे फोन लगा दे अपने मित्रों को
-घरेलू पशुओं और मवेशियों की देखभाल करें पशुओं को उतना ही प्रेम चाहिए होता है जितना कि किसी मनुष्य को

तस्वीर साभार इंटरनेट

7 रचनात्मक कार्य करें
सृजन की क्षमता हर किसी में होती है बस प्रयास करने की आवश्यकता होती है। रचनात्मक कार्य ऑफिस के काम की तरह नहीं होता है यह समय मांगता है धैर्य मांगता है और एकाग्रता मांगता है उसके बाद ही आप कुछ अच्छा रच सकते हैं।
-खुद की डायरी लिखें
बहुत से लोगों को स्कूल टाइम से डायरी लिखने की आदत होती है, मगर वक्त जैसे-जैसे बढ़ता वह इससे दूर हो जाते हैं. आपको बताते चलें, कि डायरी लिखने के अनेकों फायदे हैं. कई बार तो लोग लिखते-लिखते इतने माहिर हो जाते हैं कि किताबें तक लिख देते हैं. आप भी अपना खाली समय डायरी लेखन में लगा सकते हैं. अपने ख़ास पलों को, अपनी तस्वीरों को उसमें कैद कर सकते हैं. लिखना सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि कई बार हमारे दिल में ढ़ेर सारे भाव होते हैं, जिन्हें हम किसी से कहने में संकोच करते हैं. आगे चलकर यही भाव धीरे-धीरे ज्यादा हो जाते हैं और ब्लड पेशर जैसी कई बिमारियां हमें घेर लेती हैं. इसलिए अच्छा होगा कि हम अपना खाली समय डायरी लेखन में लगाये।
-एक स्क्रैपबुक बनायें
-कपडे या ज्वेलरी डिज़ाइन करे
-नाखूनों पर आर्ट बनाये
-किसी ख़राब पड़ी साइकिल या पंखे को बनायें
-लघु फिल्म बनायें
8 कुछ नया सीखें
संसार हर बीतते सेकेंड के साथ परिवर्तित हो रहा नई चीजों और नई विधाओं की मांग और तेज होती जा रही है। अगर आप कुछ नया नहीं सीख पाते हैं तो आप वहीं रह जाएंगे जहां से आपने सफर शुरू किया था इसलिए कुछ नया सीखते रहें।
-कोडिंग करना सीखें
-कंप्यूटर चलना सीखें
-इंटरनेट सर्फिंग करें
-ऑनलाइन मार्केटिंग सीखें
संसार हर बीतते सेकेंड के साथ परिवर्तित हो रहा नई चीजों और नई विधाओं की मांग और तेज होती जा रही है। अगर आप कुछ नया नहीं सीख पाते हैं तो आप वहीं रह जाएंगे जहां से आपने सफर शुरू किया था इसलिए कुछ नया सीखते रहें।
-कोडिंग करना सीखें
-कंप्यूटर चलना सीखें
-इंटरनेट सर्फिंग करें
-ऑनलाइन मार्केटिंग सीखें
9 टाइम पास करे
-बर्ड वाचिंग
-स्टार गेजिंग
-फिल्में देखना
-पैसे बचाने के उपाय सोचना
आप इन बचे हुए पैसों का प्रयोग अपने लिए कपड़े खरीदने के लिए कर सकते हैं या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए कुछ खरीद सकते हैं।
-फोटो एल्बम को दोबारा पलटना
फोटो एल्बम को दोबारा पलटने में जो आनंद है शायद वह किसी अन्य काम करने में नहीं है इससे न केवल समय पास होता है बल्कि पुरानी यादें भी घुमड़ घुमड़ कर दिमाग में आती है आप ही पलटे और यादों को ताजा करें।
और सुझावों के इंतज़ार में
आपका
प्रशांत
-स्टार गेजिंग
-फिल्में देखना
-पैसे बचाने के उपाय सोचना
आप इन बचे हुए पैसों का प्रयोग अपने लिए कपड़े खरीदने के लिए कर सकते हैं या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए कुछ खरीद सकते हैं।
-फोटो एल्बम को दोबारा पलटना
फोटो एल्बम को दोबारा पलटने में जो आनंद है शायद वह किसी अन्य काम करने में नहीं है इससे न केवल समय पास होता है बल्कि पुरानी यादें भी घुमड़ घुमड़ कर दिमाग में आती है आप ही पलटे और यादों को ताजा करें।
और सुझावों के इंतज़ार में
आपका
प्रशांत